उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: राजधानी में पाए गए डेंगू के 24 नए मरीज, 36 लोगों को नोटिस - मच्छरदानी का प्रयोग

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों में 24 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सभी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. इसी कड़ी में फाइट द फाइट अभियान के तहत कई जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंची और लारवा मिलने पर 36 लोगों को नोटिस थमाया.

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल.

By

Published : Oct 18, 2019, 2:14 AM IST

लखनऊ: गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम द्वारा लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर सर्वेक्षण किया गया. इस दौरान टीम ने डेंगू के लार्वा मिलने पर लोगों को नोटिस भी थमाया.नोटिस में सभी विभागों को अपने यहां से गंदगी युक्त पानी को हटाने और डेंगू से बचाव के लिए तमाम व्यवस्थाएं करने के लिए भी कहा गया है. वर्तमान में मच्छर जनक रोगों का संक्रमण चल रहा है, जिससे लोगों के घरों में डेंगू पनप रहा है. इससे बचाव एवं नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक किया गया.

मामले के बारे में जानकारी देते सीएमओ.

इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से बरामद हुए 6 असलहे और 4431 कारतूस

इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हिदायत दी गई कि अपने घर के अंदर जैसे कूलर में, गमले में, छत पर पड़े टायर और कबाड़ में पानी ज्यादा दिन तक रखा न रहे. घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें और दिन में शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जिससे कि समय रहते डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details