लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों के समूह ' ग ' के खाली पदों पर भर्ती के लिए पहली बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा ( PET) का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा 20 अगस्त को होगी. इस परीक्षा का आयोजन पहली बार किया जा रहा है इसलिए अभ्यर्थियों में काफी संशय की स्थिति बनी हुई है. इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
UPSSSC PET 2021 : 21 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, सफलता के लिए इन टॉपिक्स पर दें विशेष ध्यान - UP Subordinate Services Selection Commission
प्रदेश में समूह ग के लिए पहली बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा ( PET) का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है. हर गलत जवाब पर एक चौथाई अंक कटेंगे.
NCERT को बनाएं अपनी तैयारी का आधार
विशेषज्ञ अजय दुबे कहते हैं कि क्योंकि समूह ग की भर्ती के लिए इस पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इसलिए सवालों का स्तर ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा. जो अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं वह आठवीं से दसवीं कक्षा के स्तर के सवालों का अच्छे से अभ्यास कर लें. सब कुछ पढ़ने या ज्यादा पढ़ने के चक्कर में ना पड़ें. जो चीजें आपको अच्छे से आती हैं या पहले पढ़ी हुई हैं उनको ठीक से दोहराएं. परीक्षा में जाने से पहले पेपर पैटर्न को ठीक से समझ लें. उस पैटर्न पर आधारित कुछ सैंपल पेपर भी जरूर करें. उन्होंने बताया कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की तरफ से जारी परीक्षा पैटर्न में स्पष्ट लिखा है कि एनसीईआरटी पर आधारित सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे. अपनी तैयारी के दौरान एनसीईआरटी की दसवीं और बारहवीं स्तर की किताबों को भी शामिल कर लें. उन्होंने बताया कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है. हर गलत जवाब पर एक चौथाई अंक कटेंगे.
इन टॉपिक से पूछे जाएंगे सबसे ज्यादा
इस पूरी परीक्षा में करंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस के साथ गद्यांश को पढ़ने और उसके विश्लेषण की क्षमता बेहद जरूरी है. इनके साथ अगर अभ्यर्थी को ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण और तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण की अच्छी जानकारी हो तो 50 प्रतिशत अंक खुद ब खुद मिल जाएंगे.
समसामयिकी :इसके कुल 10 अंक हैं और इसमें भारतीय एवं वैश्विक घटनाओं पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे
सामान्य जागरूकता : इस वर्ग में भी 10 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. यहां अभ्यर्थी के लिए भारत के पड़ोसी देश, देश की राजधानी एवं मुद्रा, भारत के राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश, भारतीय संसद राज्यसभा लोकसभा विधानसभा और विधान परिषद, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस, विश्व संगठन एवं उसके मुख्यालय, भारतीय पर्यटन स्थल, भारत की कला एवं संस्कृति, भारत एवं विश्व के खेल, भारतीय अनुसंधान संगठन, प्रसिद्ध पुस्तक और लेखक, पुरस्कार एवं विजेता और जलवायु एवं पर्यावरण के बारे में जानकारी जरूरी है.
गद्यांश विवेचना एवं विश्लेषण : यह वर्ग भी 10 अंक का है. इसमें हिंदी के दो अपठित गद्यांश दिए जाएंगे. प्रत्येक में पांच पांच सवाल होंगे.
इन टॉपिक्स पर जरूर दें ध्यान
1- भारतीय इतिहास : इसमें कुल 5 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक साहित्य बौद्ध धर्म :गौतम बुध की जीवनी एवं शिक्षाएं, जैन धर्म : महावीर की जीवनी एवं शिक्षाएं, मौर्य वंश : सम्राट अशोक, गुप्त वंश :चंद्रगुप्त द्वितीय और समुद्रगुप्त, हर्षवर्धन, राजपूत काल के साथ सल्तनत काल, मुगल काल, मराठा, ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम और ब्रिटिश राज का सामाजिक आर्थिक प्रभाव को तैयार कर लें.
2- भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से भी 5 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. इसमें अभ्यर्थियों को स्वाधीनता आंदोलन के प्रारंभिक वर्ष, स्वदेशी एवं सविनय अवज्ञा आंदोलन : महात्मा गांधी तथा अन्य नेताओं की भूमिका, क्रांतिकारी आंदोलन एवं उग्र राष्ट्रवाद का उदय, विधायी संशोधन एवं ब्रिटिश इंडिया एक्ट 1935 और भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिंद फौज तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित टॉपिक तैयार कर लेने चाहिए.
3- इतिहास के अलावा भूगोल से भी 5 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इसके महत्वपूर्ण टॉपिक में भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल शामिल है. इसमें अभ्यकर्थियों को नदियों तथा नदियों की घाटियां, भू जल संसाधन, पर्वत, पहाड़िया तथा हिमनद, मरुस्थल और शुष्क क्षेत्र, वन एवं खनिज संसाधन विशेष का भारत में के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी भारत एवं विश्व का राजनीतिक भूगोल, जलवायु और मौसम, टाइम जोन तथा जनसांख्यिकी परिवर्तन एवं प्रवास से जुड़े टॉपिक तैयार कर लें.
4- इस परीक्षा में सफलता के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था का ज्ञान भी बेहद आवश्यक है. इसमें से 5 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए टॉपिक्स पर ध्यान देना होगा.
टॉपिक्स :भारतीय अर्थव्यवस्था ( 1947 से 1991 तक). इसमें, योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनाएं, मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास : निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र, हरित क्रांति, दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड के साथ 1991 में हुए आर्थिक सुधार उसके बाद की अर्थव्यवस्था का ज्ञान बेहद जरूरी होगा. इसके अलावा वर्ष 2014 के पश्चात के आर्थिक सुधार ( कृषि सुधार, ढांचागत सुधार, श्रम सुधार, जीएसटी एवं आर्थिक सुधार) का ज्ञान होना जरूरी है.
इन टॉपिक से भी पूछे जाएंगे सवाल
-भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन से 5 अंक, सामान्य विज्ञान से 5 अंक, प्रारंभिक अंकगणित से 5 अंक, सामान्य हिंदी से 5 अंक, सामान्य अंग्रेजी से 5 अंक और तर्क एवं तर्कशक्ति से 5 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.
करीब 50 हजार पदों पर होनी है भर्तियां
उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में इस समय करीब 50 हजार पद खाली हैं. यह समूह ग के पद हैं. इस सूची में शिक्षा विभाग से लेकर पशुपालन विभाग तक शामिल है. इस पात्रता परीक्षा के आयोजन के बाद ही यह भर्तियां शुरू किए जाने की तैयारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 2 से 3 महीने में इसे पूरा भी कर लिया जाएगा.