लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी यानी लोकल बॉडी एमएलसी चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की घोषणा की हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 18 एमएलसी सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं.
समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी से राजेश कुमार यादव, इलाहाबाद से बासुदेव यादव, लखीमपुर खीरी से अनुराग वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. इसी तरह जौनपुर से मनोज कुमार यादव, बस्ती-सिद्धार्थनगर से संतोष यादव, गोरखपुर- महाराजगंज से रजनीश यादव, झांसी-जालौन ललितपुर से श्यामसुंदर सिंह, लखनऊ-उन्नाव से सुनील कुमार सिंह, रामपुर- बरेली से मशकूर अहमद को उम्मीदवार घोषित किया गया है.