लखनऊ: प्रदेश में 2021 में होने वाली 16वीं जनगणना को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. जनगणना के संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक यह जनगणना 16 मई 2020 से 28 फरवरी 2021 तक चलेगी. इस बार की जनगणना काफी खास और अलग होगी, क्योंकि इस बार जनगणना में मोबाइल एप्प का प्रयोग किया जाएगा.
लखनऊ: मोबाइल एप्प से की जाएगी 16वीं जनगणना, दो चरणों में होगी पूरी - 16th census will be completed in two phases
प्रदेश में 16 वीं जनगणना के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. जनगणना 16 मई 2020 से 28 फरवरी 2021 तक चलेगी. इस बार जनगणना में डिजिटलीकरण पर जोर दिया जाएगा. इस बार जनगणना में मोबाइल एप्प का प्रयोग किया जाएगा.
16 वीं जनगणना के संबंध में अधिसूचना जारी.
जनगणना निदेशक ने दी जानकारी-
- जनगणना निदेशक नरेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि 16वीं जनगणना दो चरणों में होनी है.
- नरेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि इसमें मकान के सूचीकरण के साथ-साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को भी शामिल किया जाएगा.
- जनगणना के लिए 6 दिवसीय ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गयी है, साथ ही इस ट्रेनिंग में 29 जिलों के 90 ट्रेनर शामिल किए गये हैं.
- जनगणना निदेशक के मुताबिक ट्रेनिंग का पहला चरण 18 नवंबर से चालू हो गया है और दूसरा चरण 2 दिसंबर से शुरू होगा.
- जनगणना निदेशक नरेंद्र शंकर ने बताया कि जनगणना का कार्य 1872 में शुरू हुआ था.
- 16वीं जनगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब 5 लाख सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
- यह जनगणना कराने वाले कर्मचारी मोबाइल एप्प और जनगणना फॉर्म दोनों से जानकारी लेंगे.
- इस बार की जनगणना में प्राथमिकता डिजिटलिकरण को ज्यादा दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः राम बारात यात्रा में इस बार नहीं दिखेगी भारत नेपाल मैत्री बस