उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी परिवहन विभाग के 16 यात्रीकर अधिकारियों के हुए तबादले

यूपी परिवहन विभाग में अलग-अलग आरटीओ कार्यालयों में तैनात 16 यात्रीकर अधिकारियों का तबादला कर दिया है. विभाग ने तबादले की सूची जारी कर दी है.

etv bharat
यूपी परिवहन विभाग

By

Published : Jul 1, 2022, 10:10 PM IST

लखनऊ: परिवहन विभाग के विभिन्न आरटीओ कार्यालयों में तैनात 16 यात्रीकर अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है. इन यात्रीकर अधिकारियों में लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में तैनात पीटीओ आशुतोष कुमार उपाध्याय भी शामिल हैं, जिन्हें हापुड़ भेजा गया है.

कानपुर नगर एआरटीओ कार्यालय में तैनात पीटीओ विनय कुमार पांडेय का उरई एआरटीओ कार्यालय के लिए ट्रांसफर किया गया. सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय बांदा में तैनात यात्रीकर अधिकारी शिव कुमार मिश्रा का आगरा ट्रांसफर किया गया है. गाजियाबाद कार्यालय में तैनात यात्रीकर अधिकारी संदीप कुमार जायसवाल को बागपत एआरटीओ कार्यालय में तैनाती दी गई है.

परिवहन आयुक्त कार्यालय पर तैनात यात्रीकर अधिकारी संजय शर्मा को लखीमपुर खीरी एआरटीओ कार्यालय में तैनाती दी गई है. उरई के एआरटीओ कार्यालय में तैनात यात्री कर अधिकारी अमित वर्मा को एआरटीओ आगरा में तैनाती दी गई है. ललितपुर कार्यालय में तैनात यात्री कर अधिकारी सुरेंद्र कुमार अग्रवाल को झांसी कार्यालय में तैनाती दी गई है. इसके अलावा रामपुर एआरटीओ कार्यालय में तैनात यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा को लखनऊ आरटीओ कार्यालय में तैनाती दी गई है.

फर्रुखाबाद में तैनात यात्रीकर अधिकारी विजय किशोर आनंद को एआरटीओ कार्यालय गोरखपुर, सोनभद्र आरटीओ कार्यालय में तैनात विकास अस्थाना को बुलंदशहर, आगरा एआरटीओ कार्यालय में तैनात राजेश मोहन को गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ कार्यालय में ट्रांसफर किया गया है.

यह भी पढ़ें:एक पार्क ऐसा भी जहां मर्दों की एंट्री पर थी रोक, बजते थे आजादी के बिगुल

इसी तरह कुशीनगर एआरटीओ कार्यालय में तैनात राजकुमार को मिर्जापुर, मिर्जापुर में तैनात यात्री कर अधिकारी रामसागर को प्रयागराज एआरटीओ कार्यालय भेजा गया है. हापुड़ में तैनात यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार को गाजियाबाद एआरटीओ कार्यालय में तैनाती दी गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details