लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में गुरुवार को महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों को लेकर विवादों में घिरे अमित मोहन प्रसाद को स्वास्थ्य विभाग से हटाकर सूक्ष्म लघु उद्योग और खादी ग्राम उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश में 16 IAS अफसरों का तबादला, ASC सूचना पद से नवनीत सहगल हटाए गये - lucknow news in hindi
09:08 September 01
अमित मोहन प्रसाद को लघु उद्योग विभाग भेजा गया
वहीं नवनीत सहगल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग में प्रमुख सचिव के तौर पर तैनाती मिली हैं. मुकेश मेश्राम को अपने पुराने कामों के अतिरिक्त धर्मार्थ सेवा और उत्तर प्रदेश शासन के महत्वपूर्ण कार्यों को निभाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पार्थसारथी सेन शर्मा अब प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा सेवा होंगे महेश कुमार गुप्ता को प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग में बनाया गया है. जबकि योगी सरकार के सबसे वफादार माने जा रहे हैं संजय प्रसाद को सूचना जनसंपर्क विभाग गृह गोपन जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं.
इसके साथ ही अरविंद कुमार को यूपीडा और उपशा के सीईओ के पद का प्रभार दिया गया है. वह फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एनआरआई विभाग और पिकप के अध्यक्ष हैं.
राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरी ओर सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है. इसके अलावा दीपक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक! पत्नी हुई मोटी तो पति ने दे दिया तीन तलाक