उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी में 16 आईएएस अफसरों को मिली ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर तैनाती - ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर तैनाती

उत्तर प्रदेश में युवा आईएएस अफसरों को नई तैनाती मिली है. इन सभी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 4, 2022, 4:26 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में युवा आईएएस अफसरों को नई तैनाती मिली है. इन सभी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति मिली है. सभी को तत्काल पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है. 16 जिलों को नए जॉइंट मजिस्ट्रेट मिले हैं. इससे पहले आईएएस अधिकारियो के तबादले पिछले सप्ताह हुए थे. अब आगे भी इसी तरह के तबादले दशहरे के बाद होंगे. जिसमें बड़े अफसरों को नई पोस्टिंग मिलेगी औऱ कई पर गाज गिरेगी.

इन आईएएस अफसरों के तबादले

जयदेव सीएस को वाराणसी.

नूपुर गोयल को उन्नाव.

अजय जैन को मथुरा.

प्रत्यूष पांडेय को बरेली.

निधि बंसल को झांसी.

नेहा बंधु को गोरखपुर.

परीक्षित खटाना को आगरा.

रामया आर. को सहारनपुर.

सुथान अब्दुल्लाह को प्रयागराज.

महाराज सुमित राजेश को बाराबंकी.

ओजस्वी राज को मेरठ.

विशाल कुमार को अयोध्या.

अभिनव गोपाल को कानपुर नगर.

नवनीत सेहारा को मीरजापुर.

पवन कुमार मीना को कन्नौज.

अजय कुमार गौतम को मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया.

यह भी पढ़ें : आतंकी संगठनों को PFI का समर्थन, स्लीपर सेल का किया रिक्रूटमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details