उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सिर में छिपाकर लाया 15 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री पकड़ा गया - कस्टम अधिकारियों की खबर

लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री से 15 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ है. यात्री ने सोना छिपाने के लिए ऐसी तरकीब अपनाया था जो कि हैरान कर देने वाला है.

etv bharat
एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 15 लाख रुपये का सोना

By

Published : Apr 4, 2022, 10:07 PM IST

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन तस्कर नए-नए तरीके इजाद कर सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर ला रहे हैं. सोमवार को एक यात्री के पास शारजाह से बिना सीमा शुल्क चुकाए चोरी छुपे लाया गया 15 लाख रुपये से अधिक कीमत का सोना पकड़ा गया. कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर और यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 15 लाख रुपये का सोना

एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों के मुताबिक शारजाह से सोमवार सुबह करीब 6 बजे लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई 1412) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से गुजरते समय संदेह होने पर एक यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई.

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया एक करोड़ से ज्यादा का सोना

तलाशी के दौरान यात्री की बिग हटाई गई तो उसके अंदर काले टेप से बनी थैली के अंदर 291 ग्राम सोना बरामद हुआ. बरामद सोने की कीमत करीब 15 लाख 42 हजार 300 रुपये है. अधिकारियों ने बताया कि जब यात्री से सोने के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई सही जवाब नहीं दे सका और न ही सोने से संबंधित कोई कागजात उपलब्ध करा सका. कस्टम अधिकारियों का कहना है कि यात्री इस सोने को बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे लेकर आया था, जिसकी वजह से बरामद सोने को जब्त कर लिया गया है और यात्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने के साथ ही इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details