उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिलेंगे 1395 नये अध्यापक, छह अक्टूबर से शुरू होगा पोर्टल - नए शिक्षकों की होगी नियुक्ति

लोक सेवा आयोग, उप्र, प्रयागराज द्वारा चयनित 123 सहायक अध्यापक और 1,272 प्रवक्ताओं को शीघ्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (government secondary schools) में नियुक्ति दी जायेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 8:27 PM IST

लखनऊ : लोक सेवा आयोग, उप्र, प्रयागराज द्वारा चयनित 123 सहायक अध्यापक और 1,272 प्रवक्ताओं को शीघ्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (government secondary schools) में नियुक्ति दी जायेगी. एनआईसी द्वारा विकसित पोर्टल https://seceduonlineposting.up.gov.in पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे तथा अपनी इच्छानुसार जनपद तथा विद्यालय का चयन कर सकेंगे. पोर्टल छह अक्टूबर दोपहर से शुरू हो जायेगा.

अभ्यर्थी 10 से 20 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. इसके आवेदन ऑनलाइन ही सबमिट होगा. साथ ही किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. अभ्यर्थियों को उक्त ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में उन्हें अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कंपोजिट विद्यालय पहुंची आरोपी शिक्षिका, देखकर भागे छात्र व शिक्षक

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com तथा हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9454452588 पर कॉल या इसी नम्बर पर व्हाट्सएप (कार्यदिवस में समय 10 से पांच बजे तक) उपलब्ध रहेगा. जिस पर वह अपनी समस्या के निराकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं. अभ्यर्थियों में महिला शाखा में 402 और पुरूष शाखा के 870 नव चयनित प्रवक्ता मिले हैं. इसी प्रकार से महिला शाखा के 74 और पुरूष शाखा के 49 नव चयनित सहायक अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले हैं. राजकीय विद्यालयों में नये अध्यापक प्राप्त होने से शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें : औरैया में लड़की का शव लेकर भागे पुलिसकर्मी, कांग्रेस और सपा ने कहा- यूपी में जंगलराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details