लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 135 नये मामले आए हैं. वहीं, 31 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 10 करोड़ 98 लाख 40 हजार 648 सैंपलों की जांच की गयी हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते अब तक कुल 20,47,511 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 610 एक्टिव मामले हैं.
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 16 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 4,36,987 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ 28 लाख 45 हजार 718 और दूसरी डोज 12 करोड़ 71 लाख 62 हजार 893 दी गयी.