लखनऊ:जिले में कोरोना के 13 नए मरीज पाए गए हैं. केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. यह सभी मरीज स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन किए गए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है.
लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 362 हो गई है. संक्रमित पाए गए 13 मरीजों में जीआरपी के 5, 3 प्रवासी, दो कैंट क्षेत्र, एक स्वास्थ्य कर्मी चिनहट से, 1 आरपीएफ का जवान व एक मरीज मलिहाबाद क्षेत्र से हैं.
60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है. बाकी अन्य मरीजों का लोक बंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना के 290 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 70 है.
जीआरपी व आरपीएफ के संक्रमित पाए जाने पर जीआरपी के 27 जवानों को मोहनलालगंज में क्वारंटाइन किया गया है. दरअसल, स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को बाहर लाने में जीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी.