उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: बस्ती के डीएम समेत 13 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों का तबादला

प्रदेश सरकार ने 13 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. बस्ती, जौनपुर, बदायूं, गाजीपुर और श्रावस्ती के डीएम बदल दिए गए हैं. ऊर्जा विभाग के पश्चिमाञ्चल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी का भी तबादला कर दिया गया है.

13 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों का तबादला.

By

Published : Oct 12, 2019, 9:58 AM IST

लखनऊ: पिछले दिनों बस्ती में भाजपा नेता की हत्या के बाद से जिले की स्थिति अस्थिर बनी हुई है और जिले में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों और 4 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. आईएएस अफसर आशुतोष निरंजन को पश्चिमाञ्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के प्रबंध निदेशक से बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है. अरविंद मलया बंगारी को जिलाधिकारी जौनपुर से प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के पद पर भेजा गया है.

किसका कहां किया गया स्थानान्तरण
दिनेश कुमार सिंह को जिला अधिकारी बदायूं से जिलाधिकारी जौनपुर, कुमार प्रशांत को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग से जिला अधिकारी बदायूं, माला श्रीवास्तव को जिला अधिकारी बस्ती से विशेष सचिव आईटीआई एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, गोविंद राजू एनएस को प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी से परियोजना निदेशक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश विकास अधिकारी उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- रामपुरः सपा सांसद आजम खां एक बार फिर SIT के सामने हुए पेश

के बालाजी को जिलाधिकारी गाजीपुर से प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी, ओम प्रकाश आर्य को जिलाधिकारी श्रावस्ती से जिलाधिकारी गाजीपुर, यशु रुस्तगी को अपर आयुक्त वाणिज्यकर मुख्यालय लखनऊ से जिलाधिकारी श्रावस्ती, सूर्यमणि लालचंद को परियोजना निदेशक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास अधिकारी उत्तर प्रदेश, संतोष कुमार को अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं अतिरिक्त प्रभार संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ से अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश के पद से स्थानांतरित कर दिया गया है. अब उन्हें संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ के पद पर मूल तैनाती दी गई है.

इसे भी पढ़ें- बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर

इसके अलावा अनिल कुमार को विशेष सचिव वन विभाग से अपर खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन से विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग के पद पर नई तैनाती दी गयी है.

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने चार पीसीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया है. कपिल सिंह को मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी से निदेशक राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ, नागेंद्र शर्मा को अपर जिलाधिकारी झांसी से मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी, राम अक्षयबर को नगर मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद से अपर जिलाधिकारी झांसी और रत्नप्रिया को उपजिलाधिकारी प्रयागराज से नगर मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद के पद पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details