उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विधान परिषद चुनाव: केशव मौर्य व स्वामी प्रसाद समेत 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, सभी सदस्यों ने लिया सर्टिफिकेट - दानिश आजाद अंसारी

विधान परिषद की 13 सीटों के लिए भाजपा के 9 और समाजवादी पार्टी के 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जिसके बाद सोमवार को सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. निर्वाचित सभी सदस्यों ने अपनी जीत के सर्टिफिकेट विधानसभा सचिवालय से लिये.

ईटीवी भारत
13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

By

Published : Jun 13, 2022, 6:29 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए हुई निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. जिसके बाद सोमवार को भाजपा के 9 व समाजवादी पार्टी के 4 निर्वाचित सदस्यों ने अपनी जीत के सर्टिफिकेट भी विधानसभा सचिवालय से ले लिए हैं.

वहीं सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में मंत्री भूपेंद्र चौधरी, जेपीएस राठौर, जसवंत सिंह, नरेंद्र कश्यप, दयाशंकर मिश्रा दयालु, दानिश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे व मुकेश शर्मा ने अपनी जीत के सर्टिफिकेट प्राप्त किये. इस दौरान समाजवादी पार्टी से जीते स्वामी प्रसाद मौर्य, जास्मीर, मुकुल यादव व शाहनवाज खान ने भी अपनी जीत के सर्टिफिकेट लिये.

13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

ये भी पढ़ें : सीएम की सुरक्षा को लेकर लापरवाह है पुलिस, सात माह में चार बार हो चुकी है चूक

वहीं बता दें विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत भाजपा के 9 और समाजवादी पार्टी के 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details