उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

124 कंपनियां 27,133 पदों पर युवाओं को देंगी नौकरी, लखनऊ में 30 जून को लगेगा रोजगार मेला - रोजगार मेले का आयोजन

राजधानी में आगामी 30 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में 124 कंपनियां 27,133 पदों पर युवाओं को नौकरी देंगी. अभ्यर्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में प्रतिभाग कर सकते हैं.

रोजगार मेले का आयोजन
रोजगार मेले का आयोजन

By

Published : Jun 28, 2022, 8:06 PM IST

लखनऊ : राजधानी में आगामी 30 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का आयोजन अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जायेगा. जिसमें 124 कंपनियां 27,133 पदों पर युवाओं को नौकरी देंगी. कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन होगा.

आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिष्ठित कंपनियाें में न्यूनतम वेतन 10 हजार से 25000 रुपये तक होगा. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये यह अच्छा मौका है. अभ्यर्थी 30 जून को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में प्रतिभाग कर सकते हैं.

लाने होंगे यह दस्तावेज : प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा, उसके साथ शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना होगा.

ये भी पढ़ें : राजधानी के अस्पतालों में दवाइयों का टोटा, मरीज को बाहर से लेनी पड़ रहीं दवायें

ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र हाईस्कूल पास हैं, वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकते हैं. इनके साथ ही इंटमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी इस मेले में शिरकत कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details