लखनऊ : राजधानी में आगामी 30 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का आयोजन अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जायेगा. जिसमें 124 कंपनियां 27,133 पदों पर युवाओं को नौकरी देंगी. कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन होगा.
आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिष्ठित कंपनियाें में न्यूनतम वेतन 10 हजार से 25000 रुपये तक होगा. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये यह अच्छा मौका है. अभ्यर्थी 30 जून को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में प्रतिभाग कर सकते हैं.
लाने होंगे यह दस्तावेज : प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा, उसके साथ शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना होगा.
ये भी पढ़ें : राजधानी के अस्पतालों में दवाइयों का टोटा, मरीज को बाहर से लेनी पड़ रहीं दवायें