लखनऊ : योगी सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. यह तबादले उन अधिकारियों के हुए हैं जो पिछले काफी समय से पुलिस मुख्यालय से अटैच थे और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला (ips officers transferred) हुआ है उनमें शफीक अहमद हैं जिन्हें एसपी ट्रेनिंग, ट्रेनिंग निदेशालय बनाया गया है. राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी वीआई, सुरक्षा मुख्यालय, अनीस अहमद अंसारी को एसपी मुख्यालय, राजकमल यादव को एसपी पीटीसी सीतापुर बनाया गया है.
सुभाष चंद्र शाक्य एसपी विशेष अनुसंधान दल, अनूप कुमार सिंह एसपी तकनीकि सेवाएं, पूजा यादव एसपी रेलवे, शैलेश कुमार यादव एसपी मानवाधिकार मुख्यालय, राधेश्याम एसपी डीजीपी मुख्यालय, सुरेंद्र बहादुर एसपी लोक शिकायत व नेजाम हसन एसपी नियम एवं ग्रंथ बनाये गए हैं.
पुलिस मुख्यालय से अटैच रहे 11 IPS अधिकारियों के तबादले - पोस्टिंग का इंतजार
योगी सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले (ips officers transferred) किये हैं. यह तबादले उन अधिकारियों के हुए हैं जो पिछले काफी समय से पुलिस मुख्यालय से अटैच थे और पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे.
Etv Bharat