उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: 11 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में तैनात पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. विभाग की ओर से जारी लिस्ट में कुल 11 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है.

By

Published : Nov 23, 2019, 1:24 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात 11 पुलिस अधिकारियों की तैनाती में परिवर्तन किया गया है. विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट में 11 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस ट्रांसफर के तहत उन इंस्पेक्टरों को भी तैनाती दी गई है जिन्हें पिछले दिनों डिप्टी एसपी के पास से इंस्पेक्टर पद पर वापस कर दिया गया था.

इंस्पेक्टर बनाए गए सीओ

  • कोर्ट के आदेश के बाद कई इंस्पेक्टर को सीओ के पद पर तैनाती दी गई है.
  • कोर्ट के आदेश के तहत रिवर्ट हुए इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी बनाए गए हैं.
  • रिवर्ट होकर उन्नाव में इंस्पेक्टर बने डीके शाही प्रतापगढ़ के सीओ बनाए गए हैं.
  • नोएडा में तैनात इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी को मुजफ्फरनगर का सीओ बनाया गया है.
  • एसटीएफ में इंस्पेक्टर पद पर तैनात विनय गौतम को गाजीपुर का सीओ बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: सरकार ने किया तबादला, अनुशासनहीन डॉक्टर अब भी अस्पताल में ही तैनात

इन अधिकारियों का किया गया तबादला

  • दीपचंद पुलिस उपाधीक्षक जनपद प्रतापगढ़ को पुलिस उपाधीक्षक जनपद बलिया बनाया गया है.
  • वैद्यनाथ प्रसाद दलनायक 88वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र को सहायक सेनानायक 15वीं वाहिनी आगरा बनाया गया है.
  • रामसागर निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ को पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई.
  • विनय कुमार गौतम निरीक्षक एसटीएफ लखनऊ को पुलिस उपाधीक्षक जनपद गाजीपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
  • योगेंद्र सिंह मलिक निरीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ को पुलिस उपाधीक्षक जनपद फतेहपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
  • धर्मेंद्र कुमार शाही निरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद उन्नाव से पुलिस उपाधीक्षक जनपद प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है.
  • अखिलेश कुमार सिंह निरीक्षक यातायात जनपद लखनऊ को पुलिस उपाधीक्षक ईओडब्ल्यू वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है.
  • गिरजा शंकर त्रिपाठी निरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद गौतम बुद्ध नगर को पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर बनाया गया है.
  • श्वेता आशुतोष ओझा पुलिस उपाधीक्षक जनपद मऊ को मंडल अधिकारी प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है.
  • वंदना मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मेरठ को पुलिस उपाधीक्षक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड आगरा बनाया गया है.
  • कुलभूषण ओझा सहायक सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी को पुलिस उपाधीक्षक जनपद गाजीपुर के पद पर तैनाती दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details