लखनऊ: उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने 12 खेल एसोसिएशनों को दी जाने वाली मदद वापस ले ली है. आरोप है कि निदेशालय की ओर से तय गाइडलाइन एसोसिएशन पूरा नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है. इसके चलते हजारों खिलाड़ियों के लिए समस्याएं खड़ी हो सकती हैं.
सूत्रों के अनुसार 75 जिलों में से अधिकांश जिले स्टेट एसोसिएशन से जुड़े नहीं हैं. यह संख्या 75 प्रतिशत होनी चाहिए. जिसके चलते यह एक्शन लिया जा रहा है. माना जा रहा है कि अब ऐसे खेल संघों की संख्या निकट भविष्य में और अधिक बढ़ सकती है.
उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि 12 ऐसे एसोसिएशन हैं जो कि खेल निदेशालय द्वारा तय गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं. उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं. सभी खेल एसोसिएशन के लिए अनिवार्य है कि वे इन जिलों में से कम से कम 75 प्रतिशत एसोसिएशन को खुद से संबद्ध कराएं. लेकिन एसोसिएशन ऐसा नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से एसोसिएशन को सरकारी सहायता देना बंद कर दिया है.