लखनऊ : यूपी में कोरोना का प्रकोप घट गया है. ऐसे में मरीजों के ग्राफ में गिरावट आ रही है. मंगलवार सुबह प्रदेश में 213 नए मरीज मिले. वहीं दो मरीजों की वायरस ने जान ले ली. कोरोना मरीजों की फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.
सोमवार को यूपी में 24 घंटे के भीतर 2 लाख 21 हजार 901 टेस्ट किए गए. इस दौरान 213 लोगों में वायरस की पुष्टि हो गई. इसके साथ ही 46 मरीजों की वायरस से जान गई. प्रदेश में 54 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. वहीं मार्च के बाद ढाई सौ के नीचे मरीजों का ग्राफ आया है. एक दिन में 478 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में 4163 एक्टिव केस रह गए हैं.
यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के मिले 108 नए मरीज
यूपी में कोविड-19 (covid-19) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटें में प्रदेश में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण के सिर्फ 108 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है.
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.1फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. वहीं जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा है.
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 97 फीसद घटकर 4 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है.
राज्य के 18 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 52 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 5 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में 12 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 17 नए मरीज मिले हैं. वहीं प्रयागराज में सर्वाधिक 15 मरीजों की जान गई. मौतों की हो रही ऑडिट से भी यह संख्या बढ़ रही है.