उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी की सौगात, लखनऊ में लगेंगे 100 स्वास्थ्य एटीएम

यूपी की राजधानी लखनऊ में अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्वास्थ्य एटीएम लगाए जाएंगे. इसके लिए स्थलों का चयन भी कर लिया गया है.

लखनऊ में स्वास्थ सेवाओं के लिए लगेंगे 100 एटीएम.
लखनऊ में स्वास्थ सेवाओं के लिए लगेंगे 100 एटीएम.

By

Published : Jun 18, 2021, 6:56 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी लखनऊ में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. राजधानी में सीवरेज व पेयजल की व्यवस्था के लिए लगातार पाइपलाइन बिछाई जा रही है. वहीं अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य एटीएम लगाए जाएंगे और इसके लिए 15 सार्वजनिक स्थलों का चयन भी कर लिया गया है. टेंडर प्रक्रिया फाइनल होने के बाद राजधानी के विभिन्न इलाकों में स्वास्थ्य एटीएम लगाए जाएंगे, जहां पर राजधानी लखनऊ की जनता अपने ब्लड प्रेशर, शुगर, मलेरिया, डेंगू, ईसीजी की जांच कर सकेगी.

बातचीत करते हुए स्मार्ट सिटी के जीएम एससी सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत राजधानी लखनऊ में हेल्थ एटीएम से टेलीमेडिसिन के माध्यम से एसजीपीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सकों से राजधानी लखनऊ की जनता को इलाज मिलेगा. इसके साथ ही बीपी, शुगर, यूरिन सहित 22 जांच करवाने की सुविधा भी मिलेगी.

100 स्थानों पर लगेंगे स्वास्थ्य एटीएम
स्मार्ट सिटी के जीएम एससी सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए और अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़े. इसलिए फैसला लिया गया है और निश्चित रूप से जिस तरह से 100 स्वास्थ्य एटीएम लगाए जाएंगे. इसका फायदा राजधानी लखनऊ की जनता को मिलेगा. इसके साथ ही 15 सार्वजनिक स्थलों का चयन भी कर लिया गया है.

स्पेशलिस्ट को दिखाने की अलग होगी फीस
स्मार्ट सिटी के जीएम एससी सिंह का कहना है कि इसके लिए पीजीआई से एग्रीमेंट किया जा रहा है. एग्रीमेंट के माध्यम से पीजीआई के डॉक्टर कनेक्ट रहेंगे. इसका शुल्क भी लिया जाएगा. यदि किसी मरीज को किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाना होगा, तो उसकी अलग से फीस ली जाएगी, जिसका निर्धारण बहुत जल्द ही कर लिया जाएगा.

मिलेगा रोजगार
स्मार्ट सिटी के जीएम एससी सिंह का कहना है कि राजधानी लखनऊ में हेल्थ एटीएम के बेहतर संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही इलाज के लिए यहां से मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर भी किया जाएगा. इन स्वास्थ्य एटीएम पर मरीज जेनेरिक दवाओं की खरीद भी कर सकेंगे. इनके संचालन के लिए पीजीआई को दो करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया है. पीजीआई यहां पर तैनात होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा और निश्चित रूप से इससे रोजगार भी मिलेगा. इस योजना के शुरू हो जाने से 500 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

45 लाख की आबादी को मिलेगा इसका लाभ
लखनऊ की जनसंख्या लगभग 45 लाख के करीब है. ऐसे में निश्चित रूप से जिस तरह से स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्वास्थ्य एटीएम लगाए जा रहे हैं. जनता को अपना इलाज कराने के साथ-साथ अपनी जांच करवाने के लिए अब डॉक्टरों की क्लीनिक और पैथोलॉजी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. निश्चित रूप से राजधानी लखनऊ की जनता को आने वाले दिनों में इसका फायदा मिलेगा.

बताते चलें कि जिस तरह से राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट स्वास्थ्य एटीएम लगाए जाने हैं और इसके लिए 15 सार्वजनिक स्थलों का चयन भी कर लिया गया है. राजधानी लखनऊ में कुल मिलाकर 100 स्वास्थ एटीएम लगाए जाएंगे. टेंडर की प्रक्रिया फाइनल स्टेज पर है. ऐसे में बहुत जल्द राजधानी लखनऊ की जनता को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना से मौत के मामले 4 मिलियन के पार : रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details