उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आपके शहर में क्या है आज पेट्रोल और डीजल का रेट - आज के पेट्रोल और डीजल के दाम

प्रदेश में पेट्रोल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं आया, जबकि डीजल में कुछ पैसों का बदलाव देखा गया है. प्रदेश में जहां पेट्रोल की कीमत 71.67 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 64.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जानिए आपके शहर में आज की कीमत क्या है.

आज के पेट्रोल और डीजल के दाम.

By

Published : Aug 10, 2019, 9:30 AM IST

लखनऊ: पेट्रोल के दाम में शनिवार को कोई परिवर्तन नहीं हुआ. प्रदेश में जहां पेट्रोल 71.67 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 64.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत में कोई गिरावट या बढ़ोतरी नहीं आई है. वहीं, डीजल की कीमत में 9 पैसे कम हुई है. इसके अलावा इलाहाबाद. मेरठ, नोएडा, वाराणसी में भी में पेट्रोल की कीमत एक सी बनी हुई है. लेकिन डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ था.

पेट्रोल और डीजल की आज की कीमत...

शहर का नाम पेट्रोल आज की रेट डीडल आज की रेट
लखनऊ 71.48 (0.00) 64.73 (-0.09)
आगरा 71.36 (0.00) 64.59 (-0.09)
कानपुर 71.31(0.00) 64.56(-0.09)
इलाहाबाद 71.55 (0.00) 64.81 (-0.10)
वाराणसी 72.03 (0.00) 65.28 (-0.10)
गोरखपुर 71.53 (0.00) 64.78 (-0.09)
मेरठ 71.3 (0.00) 64.54 (-0.10)
अलीगढ़ 71.52 (0.00) 64.75 (-0.09)
नोएडा 71.6 (0.00) 64.84 (-0.10)
गाजियाबाद 71.48 (0.00) 64.72 (-0.09)

ABOUT THE AUTHOR

...view details