गाजियाबाद: एक तरफ कोरोना काल में तमाम जगहों पर साफ-सफाई रखने को कहा जा रहा है. वहीं गाजियाबाद में आवारा पशुओं की वजह से गंदगी और मुश्किलें दोनों बढ़ रही हैं. रोड पर आवारा पशु अभी भी लोगों की जान पर आफत बन रहे हैं. एक महीने में आवारा पशुओं की वजह से कई छोटे-बड़े हादसे हुए हैं, लेकिन नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
इंदिरापुरम इलाके में आवारा पशुओं की वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा पशुओं के खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से, रोड पर इन्हें भूख-प्यास से तड़पते हुए भी देखा जाता है. नगर निगम को इन पशुओं को रोड से हटाकर पशु शेल्टर होम पहुंचाना चाहिए.