उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर सेंट्रल पर 1 घंटे खड़ी रही स्वर्ण शताब्दी, युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा - youth locked himself in kanpur

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक युवक की वजह से नई दिल्ली जाने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे पांच मिनट खड़ी रही. इस युवक ने पार्सल यान का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और काफी देर तक नहीं खेला.

etv bharat
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर युवक का ड्राम

By

Published : Jul 19, 2022, 12:17 PM IST

कानपुर: जिला के सेंट्रल स्टेशन पर करीब 1 घंटे तक स्वर्ण शताब्दी खड़ी रही इस दौरान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. बाद में जीआरपी और रेलवे कर्मियों ने गेट काटकर युवक को नीचे उतारा. उसके बाद ही ट्रेन रवाना हो सकी. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मचा रहा.

लखनऊ से दिल्ली जा रही थी ट्रेन: लखनऊ से होकर कानपुर के रास्ते नई दिल्ली जाने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर आई थी. इस दौरान पार्सल रखने के लिए बोगी खोली गई तो एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति डिब्बे में चढ़ गया. जब ट्रेन के चलने का समय हुआ तो गार्ड ने उसे उतारने की कोशिश की लेकिन वो नहीं उतरा.

यह भी पढें: ठेले पर कपड़ा बेचने वाले शख्स को मिले दो गनर, ये है वजह

काटना पड़ा गेट:मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने पार्सल यान का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. करीब एक घंटे 5 मिनट की लंबी कवायद के बाद किसी तरह से छेनी-हथौड़ी चला कर पार्सल डिब्बे का गेट काटा गया. उसके बाद हाथ डाल कर किसी तरह पार्सल डिब्बे को खोला गया. उसके बाद विक्षिप्त व्यक्ति को निकाला गया. इस दौरान सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इसके चलते शताब्दी ट्रेन एक घंटा 05 मिनट देरी से रवाना हो सकी.

जीआरपी के सुपुर्द किया: इस संबंध में डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. पूरे मामले की रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. फिलहाल, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details