कानपुर : बादशाही नाका थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक पर उधारी का पैसा मांगने पर महिला पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि युवक ने पहले महिला के मुंह में मिर्च भरी फिर चापड़ से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला को डेढ़ सौ से ज्यादा टांके लगे हैं. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
परिजनों के अनुसार, रावतपुर निवासी निधि पांडे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती है. बादशाही नाका थाना क्षेत्र के हालसी रोड स्थित हॉलीडे होटल के संचालक अरविंद सिंह राठौर ने एक प्रॉपर्टी के हिसाब किताब के लिए होटल में बुलाया था. पैसे के लेनदेन को लेकर निधि पांडे और अरविंद सिंह राठौर के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि अरविंद ने निधि पांडे को बंधक बनाकर टॉर्चर करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने पहले महिला के मुंह में मिर्च भर दी. महिला के शोर मचाने पर चापड़ से कई वार कर दिए. शोर सुनने के बाद आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए.