उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

योगी सरकार का पप्पू स्मार्ट की संपत्ति पर चला बुलडोजर - पप्पू स्मार्ट की संपत्ति

शनिवार को भूमाफिया पप्पू स्मार्ट की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला. ढोल बजाकर बुलडोजर तोड़फोड़ की शुरुआत की गई. आपको बता दें कि पप्पू स्मार्ट पूर्व में हुई पिंटू सेंगर हत्याकांड का मुख्य आरोपी था, जोकि जेल में बंद है.

etv bharat
प्पू स्मार्ट की संपत्ति पर चला बुलडोजर

By

Published : May 21, 2022, 8:49 PM IST

कानपुर:यूपी में भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर लगातार तेजी से गरज रहा है. शनिवार को भूमाफिया पप्पू स्मार्ट की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला. ढोल बजाकर बुलडोजर तोड़फोड़ की शुरुआत की गई. आपको बता दें कि पप्पू स्मार्ट पूर्व में हुई पिंटू सेंगर हत्याकांड का मुख्य आरोपी था, जोकि जेल में बंद है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा पप्पू की समस्त संपत्तियों को पहले ही सील कर दिया गया था. जिन्हें गिराने की कार्रवाई की जा रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी में भूमाफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर लगातार गरज रहा है, बताते चले कि कानपुर जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण अभियान में अपराधी पप्पू स्मार्ट की अवैध इमारतों को बुलडोजर से गिराया गया. इसी कड़ी मे वहां मौजूद कर्मियों ने ढोल बजाकर मुनादी की कार्यवाही की और अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर गिरवा दिया.

पप्पू स्मार्ट की संपत्ति पर चलता बुलडोजर

यह भी पढ़ें-कानपुर वासियों को और बिजली कटौती से पड़ेगा जूझना, आंधी-बारिश बन सकती है वजह

कानपुर में चर्चित हत्याकांड पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में पप्पू स्मार्ट मुख्य आरोपी है. इसके साथ पप्पू स्मार्ट के ऊपर 12 से अधिक गैंगस्टर, रंगदरी, लूट और हत्या के मामले चकेरी थाने में दर्ज है. पिछले कई दिनों से इनके द्वारा अवैध कामों से अर्जित की गई संपत्ति पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, पप्पू स्मार्ट के द्वारा कोर्ट से स्टे लेने के चलते अतिक्रमण गिराने की कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. लेकिन, आज नगर निगम व पुलिस ने मिलकर पप्पू स्मार्ट के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस मौके पर एसीपी कैंट और नगर निगम के जोनल अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details