कानपुर:यूपी में भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर लगातार तेजी से गरज रहा है. शनिवार को भूमाफिया पप्पू स्मार्ट की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला. ढोल बजाकर बुलडोजर तोड़फोड़ की शुरुआत की गई. आपको बता दें कि पप्पू स्मार्ट पूर्व में हुई पिंटू सेंगर हत्याकांड का मुख्य आरोपी था, जोकि जेल में बंद है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा पप्पू की समस्त संपत्तियों को पहले ही सील कर दिया गया था. जिन्हें गिराने की कार्रवाई की जा रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी में भूमाफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर लगातार गरज रहा है, बताते चले कि कानपुर जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण अभियान में अपराधी पप्पू स्मार्ट की अवैध इमारतों को बुलडोजर से गिराया गया. इसी कड़ी मे वहां मौजूद कर्मियों ने ढोल बजाकर मुनादी की कार्यवाही की और अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर गिरवा दिया.
यह भी पढ़ें-कानपुर वासियों को और बिजली कटौती से पड़ेगा जूझना, आंधी-बारिश बन सकती है वजह