उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हिंदू और मुसलमानों को बांटना चाहती है भाजपा सरकार: योगेंद्र यादव - yogendra yadav joined the rally

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सीएए के विरोध में चल रही रैली में गुरुवार को स्वराज्य इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी हिंदुओं और मुस्लिमों को बांटना चाहती है.

etv bharat
योगेंद्र यादव.

By

Published : Jan 23, 2020, 11:32 PM IST

कानपुर:जिले में सीएए को लेकर 15 दिनों से महिलाओं का धरना-प्रदर्शन चल रहा है. गुरुवार को योगेंद्र यादव सीएए के विरोध में रैली में शामिल हुए. लोकतंत्र बचाओ आंदोलन की इस रैली में योगेंद्र ने सीएए को लेकर मोदी और शाह की सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा हिंदू और मुस्लिमों को बांटना चाहती है.

मीडिया से बात करते योगेंद्र यादव.

योगेंद्र यादव ने रैली में कहा कि देश में हिंदू और मुसलमान में घृणा पैदा करना सबसे बड़ा देशद्रोह है. उन्होंने कहा कि सरकार सीएए के द्वारा मुस्लिमों और हिन्दुओं को बांटना चाहती है और यह लड़ाई सिर्फ सीएए की नहीं, बल्कि जड़ की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल, असम और यूपी चुनाव जीतने के लिए यह सब किया है.

इसे भी पढ़ें- निर्भया केस : तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को नोटिस देकर पूछी आखिरी इच्छा

मीडिया से बात करते हुए योगेंद्र यादव ने बॉलीवुड में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच चल रहे विवाद को बताया कि ये विचार धारा की लड़ाई है. एक गांधी की विचारधारा है तो दूसरी गोडसे की विचारधारा है. नसीरुद्दीन शाह और अनुमप खेर के बीच ये लड़ाई गांधी और गोडसे की विचारधारा की लड़ाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details