उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

IIT कानपुर की मदद से शहर में बनाएंगे रक्षा उत्पादों का केंद्र - With help of IIT Kanpur

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आने वाले 100 दिनों में हर विभाग का जो रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के आदेश दिए हैं. उसके तहत अब गृह विभाग की ओर से कानपुर के शिवली में रक्षा उत्पादों का केंद्र बनाया जाएगा.

etv bharat
IIT कानपुर की मदद से शहर में बनाएंगे रक्षा उत्पादों का केंद्र

By

Published : Apr 8, 2022, 8:26 PM IST

कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आने वाले 100 दिनों में हर विभाग की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं. इसके तहत अब गृह विभाग की ओर से कानपुर के शिवली में रक्षा उत्पादों का केंद्र बनाया जाएगा. शुक्रवार को यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह (Additional Chief Secretary Home) अवनीश अवस्थी ने दी. वह आईआईटी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur) के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि (Annual cultural festival Antragni) के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार, आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.

IIT कानपुर की मदद से शहर में बनाएंगे रक्षा उत्पादों का केंद्र

इसे भी पढ़ेंः IIT कानपुर 6जी तकनीक पर कर रहा काम, निदेशक ने ईटीवी भारत को दी अहम जानकारी

इसमें मुख्य रूप से डिफेंस कारिडोर शामिल है. उन्होंने कहा कि पुलिसिंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. जल्द ही कुछ तकनीकों का प्रयोग यूपी पुलिस करेगी जिससे अपराध पर अंकुश लग सकेगा. उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर की जो ड्रोन तकनीक है, उसे प्रदेश सरकार ने सराहा है. साथ ही इस तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग किया जा सके, इस दिशा में कवायद लगातार जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि तकनीकों का उपयोग किया जाए जिससे आज मनमानस को अधिक से अधिक सहूलियतें मिल सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details