उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

उद्यमियों की हर समस्या का समाधान कराएंगे: नंद गोपाल नंदी

कानपुर में शुक्रवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Uttar Pradesh State Industrial Development Corporation) की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वो उद्यमियों के साथ बैठकर उनकी हर समस्या का समाधान कराएंगे.

By

Published : Apr 22, 2022, 6:34 PM IST

etv bharat
कानपुर में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

कानपुर: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने कानपुर में शुक्रवार को कहा कि उद्यमियों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं. मैं उनके पास बैठूंगा और मौके पर उनकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा. वो पहली बार यूपीसीडा (Uttar Pradesh State Industrial Development Corporation) की बैठक में शामिल हुए.

जानकारी देते औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

कानपुर में नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि विभागीय अफसरों को साथ 12-13 बिंदुओं पर बातचीत हुई. कई कमियां भी सामने आयीं. उनको सुधारने के लिए अफसरों को एक हफ्ते का समय दिया गया. अब विभाग से नक्शा पास कराने के लिए लोगों को घूस नहीं देनी होगी. नई व्यवस्था में नक्शा आनलाइन पास होगा.

औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में जो विकास काम कराए जाते हैं, अब उन्हें अफसरों को दृष्टि ऐप पर अपलोड करना होगा. जब मैं कानपुर आऊंगा तो एक क्लिक पर औद्योगिक क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को देख सकूंगा. अब विभाग से भ्रष्टाचार को दूर करना मेरी प्राथमिकता हैं.

बरेली के तौकीर रजा ने बयान दिया था कि मुस्लिम अब एक साथ सड़क पर उतरेंगे. इसे लेकर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. यूपीसीडा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीके सिंह ने संगठन की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें- तहसीलों में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, योगी सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान

वहीं बीजेपी नेता विनोद गुप्ता ने कानपुर के सेंट्रल बैंक के लॉकर तोड़े जाने के मामले में औद्योगिक विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अस्मिता लाल, प्रशासनिक अफसर विजय स्वरूप श्रीवास्तव और रिजवाना शाहिद मौजूद थीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details