कानपुर: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने कानपुर में शुक्रवार को कहा कि उद्यमियों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं. मैं उनके पास बैठूंगा और मौके पर उनकी हर समस्या का समाधान कराया जाएगा. वो पहली बार यूपीसीडा (Uttar Pradesh State Industrial Development Corporation) की बैठक में शामिल हुए.
कानपुर में नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि विभागीय अफसरों को साथ 12-13 बिंदुओं पर बातचीत हुई. कई कमियां भी सामने आयीं. उनको सुधारने के लिए अफसरों को एक हफ्ते का समय दिया गया. अब विभाग से नक्शा पास कराने के लिए लोगों को घूस नहीं देनी होगी. नई व्यवस्था में नक्शा आनलाइन पास होगा.
औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में जो विकास काम कराए जाते हैं, अब उन्हें अफसरों को दृष्टि ऐप पर अपलोड करना होगा. जब मैं कानपुर आऊंगा तो एक क्लिक पर औद्योगिक क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को देख सकूंगा. अब विभाग से भ्रष्टाचार को दूर करना मेरी प्राथमिकता हैं.