कानपुर: पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट के बाद रविवार को शहर की महापौर प्रमिला पांडेय ने अपनी स्कूटी की टंकी फुल करवाई. महापौर ने कहा पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से आमजन को राहत मिलेगी. इसके साथ ही गैस सिलिंडर में 200 रुपये की सब्सिडी दिए जाने के फैसले को उन्होंने सराहा और कहा, कि सरकार ने आमजन को जो यह राहत दी गई, उसके चलते पूरा देश जश्न मना रहा है.
इससे पहले जब विधानसभा चुनाव के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय की एक फोटो वायरल हो गई थी. जिसमें वह मतदान करते हुए दिख रही थीं. वहीं, इससे पहले एमएलसी चुनाव के दौरान वह सुबह खुद ही स्कूटी चलाकर नगर निगम पहुंची थी, तब भी सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ था. इतना ही नहीं, जिस दिन विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हुए थे, तब उन्होंने बुलडोजर पर सवार होकर जीत का जश्न मनाया था.