कानपुर:कानपुर यूनिवर्सिटी में तैनात कर्मचारी का वीडियो (viral video of kanpur university employee) वायरल हो रहा है. वीडियो में शादीशुदा पशुपतिनाथ किसी अन्य महिला के साथ अय्याशी करते दिखाई दे रहा है. पशुपतिनाथ के अफेयर के बारे में पत्नी और परिजनों को पता लगते ही वह मौके पर पहुंचे और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
कानपुर यूनिवर्सिटी के कर्मचारी का वीडियो वायरल, पत्नी और बच्चों ने नौकरानी के साथ पकड़ा - employee viral video of kanpur
कानपुर यूनिवर्सिटी में कार्यरत कर्मचारी (kanpur university employee) का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कर्मचारी पशुपतिनाथ नौकरानी के साथ रंगरेलियां मानते नजर आ रहा है.
पशुपतिनाथ (kanpur university employee) के बच्चों ने वीडियो बना लिया. वीडियो में नजर आ रही अन्य महिला नौकरानी है, जिसके साथ पशुपतिनाथ के अवैध संबंध हैं. परिजनों समेत पत्नी नौकरानी के घर पहुंची. वहां, पत्नी और नौकरानी में विवाद हो गया. दोनों आपस में गाली गलौज करने लगीं. तभी परिजनों ने बीच-बचाव करवाया. इस वायरल वीडियो को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा मच गया. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.
CCSU का बीएड कॉलेजों के शिक्षकों को अल्टीमेटम, रिकॉर्ड दो नहीं तो काउंसिलिंग से बाहर