उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: पुलिसकर्मी से जूता सैनिटाइज कराने की तस्वीर वॉयरल, डीएम ने दी सफाई - kanshiram hospital kanpur

कानपुर के जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी की पुलिसकर्मी द्वारा जूता सैनिटाइज कराने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर उन्होंने सफाई दी है.

viral photo.
वायरल तस्वीर.

By

Published : Apr 27, 2020, 8:34 PM IST

कानपुर: जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने अफसरशाही को शर्मिंदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में जिलाधिकारी के जूते के पास एक पुलिसकर्मी जमीन पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. इस फोटो को वायरल कर डीएम द्वारा पुलिसकर्मी से अपने जूते को सैनिटाइज करवाने का दावा किया जा रहा है.

जानकारी देते डीएम.

बता दें कि कानपुर के डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी सोमवार को कांशीराम हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीएम ने कोरोना वायरस का इलाज कर रहे चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की. निरीक्षण करने के बाद डीएम जब अस्पताल से निकलने लगे, तभी उनके झुकने के साथ एक पुलिसकर्मी जमीन पर बैठा हुआ दिखा, जो उनके जूते की तरफ देखता हुआ नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें-KGMU की कोरोना से ठीक हुए मरीजों से अपील, डोनेट करें प्लाज्मा

यह फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी की निंदा भी कर रहे हैं. मामले में सफाई देते हुए डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान अपने जूते के नीचे कोई फॉरेन पार्टिकल को देखने के लिए झुके थे, तभी एक सुरक्षाकर्मी भी नीचे झुककर देखने लगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर से महज दुष्प्रचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details