कानपुर: जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने अफसरशाही को शर्मिंदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में जिलाधिकारी के जूते के पास एक पुलिसकर्मी जमीन पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. इस फोटो को वायरल कर डीएम द्वारा पुलिसकर्मी से अपने जूते को सैनिटाइज करवाने का दावा किया जा रहा है.
बता दें कि कानपुर के डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी सोमवार को कांशीराम हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीएम ने कोरोना वायरस का इलाज कर रहे चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की. निरीक्षण करने के बाद डीएम जब अस्पताल से निकलने लगे, तभी उनके झुकने के साथ एक पुलिसकर्मी जमीन पर बैठा हुआ दिखा, जो उनके जूते की तरफ देखता हुआ नजर आ रहा है.