कानपुर: जिले के चकेरी थानाक्षेत्र निवासी दो युवक अक्षय सिंह और आदर्शअपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए साइकिल से निकले हैं. सोमवार को कानपुर से निकले ये दोनों युवक साइकिल से मुंबई तक का सफर तय करेंगे. दोनों युवकों को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने माल्यार्पण कर चकेरी से रवाना किया.
साइकिल से मुंबई तक सफर तय करने निकले अक्षय और आदर्श को 1500 किलोमीटर की यात्रा 7 दिन में पूरी करने का टारगेट दिया गया है. अक्षय ने कहा कि 1500 किमी की यात्रा वह महज पांच दिन के अंदर पूरी कर लेंगे. इसके लिए वह प्रतिदिन करीब 300 किलोमीटर साइकिल चलाएंगे. रिकॉर्ड बनाकर मैं दुनिया के सामने यह साबित करना चाहता हूं कि पक्के इरादे से कोई भी मंजिल मिल सकती है.