उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुरः नहाते समय गंगा में डूबने से 2 छात्रों की मौत - डूबने से दो छात्रों की मौत

कानपुर में गंगा के परमट घाट पर नहाने गए पांच लोगों में से दो की डूबने से मौत हो गई. वहीं, गोताखोरों और पुलिस की टीम ने दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए हैं.

etv bharat
गंगा में डूबे दो युवक

By

Published : Jul 3, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 4:08 PM IST

कानपुर:थाना ग्वालटोली क्षेत्र स्थित गंगा के परमट घाट पर रविवार को नहाते समय 2 छात्रों की डूबकर मौत हो गई. रावतपुर थाना क्षेत्र के रहने पांच दोस्त रविवार को गंगा में नहाने के लिए आए थे. तभी गंगा की धारा में दो छात्र डूबने लगे. अन्य दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. लेकिन उन्हें बचाने के लिए पहुंचा और दोनों डूब गए.

गंगा में डूबने से 2 छात्रों की मौत


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ग्वालटोली थाना पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला गया. इंस्पेक्टर ग्वालटोली ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिन्हें सबसे पहले उर्सला हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक दोनों छात्र केन्द्रीय विद्यालय से 12वीं की पढ़ाई कर रहे थे. मृतकों की पहचान अर्पित कुशवाहा निवासी शिवनगर मस्वानपुर और नवनीत दुबे केशव नगर कल्याणपुर निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने पंचनामा कर दोनों छात्रों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया हैं.

बता दें कि कानपुर के पास से निकलने वाली गंगा नदी में आए दिन हादसे हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही गंगा बैराज में नहाते समय आईआईटी के छात्रों की डूबने से मौत हुई थी. अब सवाल यही उठता है, कि गंगा मे स्नान करने वालों की सुरक्षा कौन करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 3, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details