उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर : कूड़े के ढेर में अचानक लगी आग, दो कारें जलकर खाक

कानपुर महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कूड़े के ढेर में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं तब तक आग से पास खड़ी दो कारें जलकर खाक हो गईं.

कूड़े के ढेर में आग लगने से दो कारें जलकर खाक

By

Published : Apr 10, 2019, 8:54 PM IST

कानपुर :बुधवार को कानपुर महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड पर दोपहर अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने नजदीक खड़ी दो कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कारें जलकर खाक हो चुकीं थी.

कूड़े के ढेर में आग लगने से दो कारें जलकर खाक

फायर अधिकारी सीता सरण ने बताया कि आग कूड़े के ढेर में लगी है. मौके से दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया है.उन्होंने कहा कि नुकसान कुछ नही हुआ है वहीं, स्थानीय निवासी मन्नू रहमान ने बताया कि अस्पताल रोड के किनारे लोग अवैध रूप से अपने कारें कूड़े के ढेर पर खड़ी कर देते हैं. अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई . बुधवार को किसी ने माचिस जलाकर कूड़े में डाल दी, जिससे आग लग गई. आग की चपेट में आने से वहां पर खड़ी दो कारें भी जलकर खाक हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details