उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

T20 मैच: भारत-वेस्टइंडीज मैच को लेकर सट्टा लगाते 2 सटोरी गिरफ्तार - टी 20 मैच

कानपुर में गोविंद नगर पुलिस ने ऐसे ही 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया जो भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम पर सट्टा लगाते थे और लगवाते थे.

Etv Bharat
2 सटोरी गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2022, 10:47 PM IST

कानपुर:T20 मैच में सट्टा लगा रहे दो आरोपी को गोविंद नगर पुलिस ने पकड़ा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाइन यह दोनों सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 13 लाख 60 हजार 500 रुपये और खेल की पर्ची और मोबाइल बरामद किया. यह दोनों आरोपी मुस्ताक अहमद और सद्दाम अली कल्याणपुर थाना अंतर्गत रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ेंःबाइक पर देसी तमंचे के साथ वीडियो वायरल, दो अभियुक्त गिरफ्तार

आईपीएल मैच लगातार विवादों में रहता था. वहीं, अब टी20 मैच को भी सटोरियो ने विवादों की फेहरिस्त में शामिल कर दिया है और वहीं, अगर बात की जाए कानपुर की तो लगातार कानपुर में कहीं जुए खेलने वाले पकड़े जा रहे हैं, तो उनके पास से लाखों रुपये बरामद हो रहे हैं. आप को बताते चले कि सोमवार की देर शाम गोविंद नगर पुलिस ने ऐसे ही 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया जो भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम पर सट्टा लगाते थे और लगवाते थे.

भारतीय और वेस्टइंडीज के बीच T20 लीग चल रहा है. इस मामले में गोविंद नगर पुलिस के एसएचओ रोहित तिवारी ने उनसे पूछताछ की. जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से लाखों रुपये के साथ-साथ कुछ पर्ची और मोबाइल में आईडी भी बरामद हुई. इसी आईडी से वह खुद भी मैच खेलते थे और लोगों को आईडी बांटते भी थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details