कानपुर: हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि (एचबीटीयू) में अब तक ईस्ट और वेस्ट कैंपस में आने-जाने के लिए छात्रों को पैदल ही तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. छात्रों ने जब अपनी यह पीड़ा राजभवन तक पहुंचाई तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभागीय अफसरों को इस समस्या को हल करने से संबंधित निर्देश दिए.
शुक्रवार सुबह एचबीटीयू कैंपस पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने 100 स्पोर्ट्स साइकिलों और ई-रिक्शा को वेस्ट कैंपस से ईस्ट कैंपस के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि अब छात्रों को दोनों कैंपस में आने-जाने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. वहीं, इस मामले पर कुछ दिनों पहले कानपुर के कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने अधीनस्थ अफसरों संग बैठक कर इस दिक्कत को दूर कराने के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार की थी. हालांकि इसके बाद प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा ने इस पूरे मामले को समझा था और फिर अपनी रिपोर्ट शासन में सौंप दी थी.