कानपुर: कानपुर दक्षिण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेजा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सरसैया घाट में स्नान करने के लिए आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर में रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह और कानपुर मेट्रो के लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 28 दिसंबर को कानपुर आ रहे हैं. दक्षिण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र दीक्षित ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन पर उन्हें सरसैया घाट पर स्नान करके दो घूंट गंगा जल पीकर आचमन करने के लिए आमंत्रित किया है.
डॉ. शैलेंद्र दीक्षित ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मल और अविरल गंगा का वादा आम जनता से किया था. तब से आज तक तमाम बार गंगा जी को निर्मल व अविरल बनाने के नाम पर भारत सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए. इसके बावजूद गंगा की निर्मलता आम आदमी से छिपी नहीं है.