उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर 1984 सिख दंगा मामले में SIT ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार - sit arrests two more accused

कानपुर में 1984 सिख दंगा मामले में एसआईटी की टीम ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. कोर्ट से एसआईटी को सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है.

etv bharat
SIT ने और 2 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 12:33 PM IST

कानपुर: जिले में हुए 1984 सिख दंगा मामले में एसआईटी की टीम ने और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. बुधवार को इस बात की जानकारी एसआईटी प्रभारी बालेंदू भूषण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, उनमें उन्नाव निवासी उमाशंकर और सजेती निवासी वीरेंद्र सिंह शामिल है. अब तक एसआईटी ने इस मामले में कुल 32 अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया है. कुल 94 अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी थी, जिनमें से 22 की मौत हो गयी थी. अब 72 में से 32 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 40 की अरेस्टिंग होनी है.

एसआईटी प्रभारी बालेंदू भूषण सिंह

दरअसल, कोर्ट से एसआईटी को सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. ऐसे में अब लगातार एसआईटी टीम के सदस्यों ने अभियान चलाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की योजना बनायी है. अफसरों के सामने तय समय तक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details