कानपुर: जिले में हुए 1984 सिख दंगा मामले में एसआईटी की टीम ने और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. बुधवार को इस बात की जानकारी एसआईटी प्रभारी बालेंदू भूषण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, उनमें उन्नाव निवासी उमाशंकर और सजेती निवासी वीरेंद्र सिंह शामिल है. अब तक एसआईटी ने इस मामले में कुल 32 अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया है. कुल 94 अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी थी, जिनमें से 22 की मौत हो गयी थी. अब 72 में से 32 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 40 की अरेस्टिंग होनी है.
दरअसल, कोर्ट से एसआईटी को सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. ऐसे में अब लगातार एसआईटी टीम के सदस्यों ने अभियान चलाकर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की योजना बनायी है. अफसरों के सामने तय समय तक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं है.