उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: अघोषित बिजली कटौती को लेकर सपा नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - कानपुर में बिजली की समस्या

कानपुर जिले में बिजली कटने सहित कई समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

Etvbharat
Etvbharat

By

Published : Jun 3, 2020, 5:06 AM IST

कानपुर: अघोषित बिजली कटौती सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. भीषण गर्मी में बिजली कटौती सहित कई समस्याओं के मुद्दे पर सोमवार को समाजवादी पार्टी नेताओं ने जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी से मुलाकात की. इस दौरान सपा नेताओं ने जिलाधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

सपा नगर अध्यक्ष मोईन खान ने ज्ञापन सौंपने के दौरान कहा कि भीषण गर्मी के दौर में वर्तमान समय से अघोषित बिजली कटौती चरम पर है. आम जनमानस त्राहि-त्राहि कर रहा है, ऐसे में बिजली आपूर्ति ठीक करने के साथ ही बिजली के बिलों को भी माफ किया जाए. इस दौरान नाला सफाई की भी मांग हुई, मानसून निकट आ गया है लेकिन अभी तक नाला सफाई नहीं हुई. ऐसे में बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत भी कानपुर महानगर जबरदस्त है. इसको भी ठीक करने के उपाय किए जाएं.

ज्ञापन लेते हुए जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने समस्याओं के जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बिजली और अन्य समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details