कानपुर: निराला नगर पार्क में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा थी. इसमें उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करने के बाद जैसे ही दोनों नेता लखनऊ के लिए रवाना हुए, तभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी के पुतले जलाए. साथ ही पास में खड़ी भारतीय जनता पार्टी की गाड़ी में पत्थरबाजी की गई थी. पुलिस ने बुधवार को इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित किया था. बुधवार को चार सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए. इसकी पुष्टि अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने की.
पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि नौबस्ता थाने इलाके में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जनसभा के बाद सपा के कार्यकर्ताओं ने कार में तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है.