कानपुर: जन्माष्टमी का चंदा वसूलने के चक्कर में आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. चंदे की पर्ची वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई. आरपीएफ बैरिक झकरकटी के प्रांगण में हर वर्ष जन्माष्टमी मनाई जाती है. वसूली का मामला सामने आने के बाद प्रयागराज आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह ने चंदा के नाम पर वसूली कर रहे 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कुल 10 प्लेटफार्म है और उनमें कई वेंडरों की दुकान है. इन वेंडर्स से आरपीएफ इंस्पेक्टर बुद्ध पाल सिंह और दारोगा और सिपाही वेंडर्स से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 2,100 रुपये की चंदा वसूली कर रहे थे. वेंडर्स ने इसकी शिकायत ऊपर बैठे आला अधिकारियों से की. शिकायत मिलने पर जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बाकायदा यह लोग पर्ची भी काट कर दे रहे है, जिसमें आरपीएफ बैरक झकरकटी की मुहर भी लगी हुई है.