उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जन्माष्टमी के नाम पर कर रहे थे RPF इंस्पेक्टर वसूली, 5 किए गए निलंबित - rpf inspectors were doing recovery of Janmashtami

कानपुर में जन्माष्टमी का चंदा वसूलने के चक्कर में आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. चंदे की पर्ची वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
जन्माष्टमी के नाम पर कर रहे थे RPF इंस्पेक्टर वसूली

By

Published : Aug 19, 2022, 11:11 AM IST

कानपुर: जन्माष्टमी का चंदा वसूलने के चक्कर में आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. चंदे की पर्ची वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई. आरपीएफ बैरिक झकरकटी के प्रांगण में हर वर्ष जन्माष्टमी मनाई जाती है. वसूली का मामला सामने आने के बाद प्रयागराज आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह ने चंदा के नाम पर वसूली कर रहे 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कुल 10 प्लेटफार्म है और उनमें कई वेंडरों की दुकान है. इन वेंडर्स से आरपीएफ इंस्पेक्टर बुद्ध पाल सिंह और दारोगा और सिपाही वेंडर्स से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 2,100 रुपये की चंदा वसूली कर रहे थे. वेंडर्स ने इसकी शिकायत ऊपर बैठे आला अधिकारियों से की. शिकायत मिलने पर जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बाकायदा यह लोग पर्ची भी काट कर दे रहे है, जिसमें आरपीएफ बैरक झकरकटी की मुहर भी लगी हुई है.

इसे भी पढ़ेंःपुलिस इंस्पेक्टर ने पेश की मिसाल, जाम में फंसे बच्चों को पानी पिलाया और खेली अंताक्षरी

पूरे महकमे की जब इस मामले पर थू थू होने लगी तो मामले को प्रयागराज में बैठे अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए 5 आरपीएफ जवानों को निलंबित कर दिया, जिसमें आरपीएफ इंस्पेक्टर बुद्ध पाल सिंह के साथ-साथ दरोगा सोमवीर सिंह और मोहम्मद असलम के अलावा दो कांस्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है. इसी के साथ ही इनके ऊपर विभागीय जांच भी शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ेंःऑटो चालक पर दर्ज कराए थे फर्जी मुकदमे, 13 साल बाद RPF के 6 जवान कोर्ट में तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details