कन्नौज:तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर बुधवार की सुबह दौड़ लगाकर घर वापस जा रहे युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की. उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
सुबह दौड़ लगाने घर से निकला था युवक, रास्ते में मिली लाश - उत्तर प्रदेश समाचार
कन्नौज में एक युवक घर से दौड़ने के लिए निकला था. बीच रास्ते में एक पिकअप ने उसको रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
करीब पांच घंटे तक कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और उनको वापस भेजा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मार्ग पर पांच घंटे बाद यातायात शुरू हो सका. पुलिस के अनुसार तिर्वा कोतवली क्षेत्र के लिलुइया गांव निवासी 20 वर्षीय विकास लालमन बुधवार की सुबह दौड़ लगाने के लिए तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर गया. दौड़ लगाने के बाद वापस घर जाते समय सुबह करीब 5 बजे गांव के सामने एक अज्ञात पिकअप ने उसको रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से भाग निकला. हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. नाराज परिजनों और गांव के लोगों ने तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
इससे करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पांच घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. मामले की सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन शव हटाने को राजी हुए. पुलिस के कहने पर परिजनों ने रास्ता आवाजाही के लिए खोल दिया. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पिकअप की तलाश की जा रही है.