कानपुर: साढ़ थाना की भीतरगांव पुलिस चौकी के एक गांव में रहने वाली दुष्कर्म पीड़ित महिला ने रविवार सुबह घर पर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. महिला ने जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. आरोपी जेठ के खिलाफ 4 सितंबर को कानपुर पुलिस ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की थी. आरोपी जेठ को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
भीतरगांव चौकी के एक गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि पति के निधन के बाद वह अपने तीन बेटों के साथ घर में अकेले ही रहती थी. इसी का फायदा उठाते हुए जेठ ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसके चलते वो गर्भवती हो गई. आरोपी जेठ ने पुलिस के सामने मुंह खोलने पर उसे और बच्चों को अगवा कर जान से मारने की धमकी दी थी.
कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी
कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया. कानपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम. घाटमपुर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने कार्रवाई के आदेश दिए.
रेप पीड़ित महिला ने भीतरगांव चौकी और साढ़ थाने के कई बार चक्कर भी लगाए थे. पुलिस ने इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर चौकी प्रभारी विनोद मिश्रा ने दुष्कर्म पीड़ित पर ही दबाव बनाया और आरोपी जेठ को छोड़ दिया. आरोपी जेठ के हौसले बुलंद हो गए और उसने इसके बाद महिला का फिर कई बार यौन शोषण किया.
ये भी पढ़ें- झांसी सदर विधानसभा: रोजगार तो छोड़िए यहां पानी के लिए तरस रहे लोग
शनिवार को पीड़ित महिला को भीतरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां महिला चिकित्सक ने डिलीवरी में समय बाकी होने की बात कहकर उसे घर भेज दिया. रविवार सुबह घर पर कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया. घाटमपुर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने साढ़ थाना पुलिस को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साढ़ थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि पीड़ित महिला के प्रसव की जानकारी प्राप्त हुई है. पीड़िता के स्वस्थ होते ही बयान दर्ज कराए जाएंगे. साथ ही डीएनए जांच प्रक्रिया भी कराई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप