उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

PWD मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे कानपुर, मंत्री के सामने लगी शिकायतों की झड़ीं - etv bharat up news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर सभी मंत्रियों ने शनिवार को अपने-अपने जिले का निरीक्षण किया. उसी कड़ी में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद कानपुर पहुंचे. उनके साथ चिकित्सा, शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनकेश्वर सिंह भी थे. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने 15 दिन के भीतर निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

etv bharat
PWD मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे कानपुर

By

Published : Apr 30, 2022, 7:22 PM IST

कानपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी मंत्रियों ने शनिवार को अपने-अपने जिले का निरीक्षण किया. उसी कड़ी में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद कानपुर पहुंचे. उनके साथ चिकित्सा, शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनकेश्वर सिंह भी थे. वे लोग कानपुर, गुजैनी अंबेडकर नगर के कच्ची बस्ती में पहुंचे. मंत्री जितिन प्रसाद ने आम जनता के बीच पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनी. मंत्री के सामने ही लोगों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने 15 दिन के भीतर निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की लाभार्थी रामदेवी के घर पहुंचे और दोपहर का भोजन किए.

PWD मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे कानपुर

जितिन प्रसाद कानपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. वहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, संगठन के पदाधिकारियों से उन्होंने सर्किट हाउस में एक बैठक की. सर्किट हाउस से निकलकर गुजैनी की मलिन बस्ती का मंत्रियों ने निरीक्षण किया. जितिन प्रसाद को उनके कार्यकर्ताओं ने कानपुर पुलिस, केडीए की कई खामियां बताई और उनसे शिकायतें कीं.

इसे भी पढ़ेंःउद्यमियों को लोन दिलाने के लिए सरकार करने जा रही ये बड़ा काम, बैंक नहीं खड़ी कर पाएंगे समस्या

जब मंत्री जितिन प्रसाद मलिन बस्ती पहुंचे तो वहां भी लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने कहा क्षेत्र में जितनी भी समस्याएं हैं, उनको 15 दिनों के अंदर हल कर दिया दाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details