कानपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी मंत्रियों ने शनिवार को अपने-अपने जिले का निरीक्षण किया. उसी कड़ी में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद कानपुर पहुंचे. उनके साथ चिकित्सा, शिक्षा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनकेश्वर सिंह भी थे. वे लोग कानपुर, गुजैनी अंबेडकर नगर के कच्ची बस्ती में पहुंचे. मंत्री जितिन प्रसाद ने आम जनता के बीच पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनी. मंत्री के सामने ही लोगों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री ने 15 दिन के भीतर निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की लाभार्थी रामदेवी के घर पहुंचे और दोपहर का भोजन किए.
जितिन प्रसाद कानपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. वहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, संगठन के पदाधिकारियों से उन्होंने सर्किट हाउस में एक बैठक की. सर्किट हाउस से निकलकर गुजैनी की मलिन बस्ती का मंत्रियों ने निरीक्षण किया. जितिन प्रसाद को उनके कार्यकर्ताओं ने कानपुर पुलिस, केडीए की कई खामियां बताई और उनसे शिकायतें कीं.