कानपुर :टेनरियों की बिजली काटना केस्को विभाग को महंगा पड़ गया. दरअसल जाजमऊ इलाके के 225 चमड़ा कारखानों की बिजली काटने केस्को विभाग पहुंचा था, लेकिन केस्को विभाग को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. नाराज चमड़ा कारखानों के सभी मालिकों और मजदूरों ने केस्को विभाग के इस कदम के खिलाफ आंदोलन किया और कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया.
कानपुर : टेनरियों की बिजली काटने के विरोध में सड़कों पर उतरे समाजवादी पार्टी के लोग
टेनरियों की बिजली काटने पहुंचे केस्को विभाग को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. कुम्भ मेले के समय से बंद की गई सैकड़ों टेनरियों को अभी तक खोलने का आदेश नहीं मिला था. आदेश न मिलने पर टेनरियां चोरी-छिपे चलाई जा रही थीं. केस्को विभाग को भनक लगने पर टेनरियों की बिजली काटने का फैसला किया गया.
कानपुर-लखनऊ हाईवे जाम
क्यों उठाया केस्को विभाग ने टेनरियों की बिजली काटने का कदम
- टेनरियों की बिजली काटने पहुंचे केस्को विभाग को लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा.
- केस्को विभाग और जिला प्रशासन के विरोध में हजारों टेनरी कर्मचारी और उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए.
- चमड़ा कारखानों के नाराज मालिकों और मजदूरों ने कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया.
- गंगा की सफाई को ध्यान में रखते हुए केस्को विभाग ने टेनरियों की बिजली काटने का फैसला लिया.
- कुम्भ मेले के समय बंद की गईं सैकड़ों टेनरियों को खोलने का आदेश नहीं मिला है.
- प्रशासन को सूचना मिली थी कि कई टेनरियां चोरी-छिपे चलाई जा रही हैं और इनका गंदा पानी नालों के जरिए गंगा में बहाया जा रहा है.
- टेनरी मालिकों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के लोग भी उतर आए.
- समर्थकों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.