उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ODOP योजना के उत्पादों का केटेलॉग तैयार, एक क्लिक पर खरीदें व बेचें - एक जिला एक उत्पाद योजना

जिला उद्योग केंद्र में उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि ओडीओपी योजना (ODOP Yojna) में शहर के होजरी व चमड़ा उत्पादों को शामिल किया गया है. इसका मकसद यही है कि यहां के कारोबारियों के उत्पादों को दूसरे शहरों व देशों के बाजार में पहुंचाया जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2022, 11:25 PM IST

कानपुर : एक जिला एक उत्पाद योजना (ODOP Yojna) को लेकर सरकार चाहती है कि जो उत्पाद इस योजना के तहत चयनित हैं उनकी अधिक से अधिक ब्रांडिंग हो सके. जिससे शहरों में तैयार होने वाले उत्पादों को दूसरे राज्यों व देशों में एक अलग पहचान मिले. साथ ही उसका लाभ सूबे के उद्यमी ले सकें. इसी दिशा में अब कदम बढ़ाते हुए ओडीओपी योजना के उत्पादों का कैटेलॉग तैयार कर दिया गया है. जिला उद्योग केंद्र के अफसरों का कहना है कि खुद पीएम मोदी ने इस कैटेलॉग को तैयार करवाया है.

जिला उद्योग केंद्र में उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि ओडीओपी योजना में शहर के होजरी व चमड़ा उत्पादों को शामिल किया गया है. इसका मकसद यही है कि यहां के कारोबारियों के उत्पादों को दूसरे शहरों व देशों के बाजार में पहुंचाया जा सके. इस योजना के तहत अधिकतर ऐसे उद्यमियों को भी जोड़ा जा रहा है जो अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं या हाल-फिलहाल ही उन्होंने अपनी इकाई को स्थापित किया है.

यह भी पढ़ें :नोएडा केस में CM योगी सख्त, त्यागी की सहारनपुर में मिली आखिरी लोकेशन

उन्होंने कहा, कि जब कोई उद्यमी या ग्राहक कैटेलॉग पर एक क्लिक करता है तो वह सूबे के हर जिले से चयनित सभी उत्पादों को देख सकता है. उनकी खूबियां जान सकता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अब उद्यमी कैटेलॉग से ही उत्पादों को खरीदने व बेचने का अनुभव भी ले सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details