कानपुर: शहर के साकेत नगर में कुछ दिनों पहले मीटर रीडर मनीष भट्ट के घर पर केस्को अफसरों को करीब 19 लाख रुपये के फर्जी बिल तैयार मिले थे. इससे अफसरों के होश उड़ गए थे, हालांकि, अफसरों ने मनीष और उसका साथ देने वाले केस्को के अफसरों पर कार्रवाई की. वहीं, शनिवार को जब एक बार फिर से केस्को के अफसर साकेत नगर पहुंचे तो, एक निजी गेस्ट हाउस संचालक (शिवलिन गेस्ट हाउस) के संजय त्रिपाठी ने पहले तो कई घंटों तक अफसरों के सामने आत्मदाह का ड्रामा किया. बेखौफ होकर धड़ल्ले से बिजली चोरी करने वाले इस संचालक के खिलाफ केस्को की विजिलेंस टीम के अफसरों ने किदवई नगर थाना में एफआइआर दर्ज करा दी.केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने कहा, कि केस्को की ओर से अभियान चल रहा है. इस अभियान में जो भी बिजली चोर पकड़ा जाएगा, वह कितना ही रसूख वाला क्यों न हो, उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराकर उसे जेल भेजा जाएगा.
शहर के साकेत नगर इलाके में एक गेस्ट हाउस में बिजली के मीटर से छेड़छाड़ करने के मामले में दल बल सहित कार्यवाही करने गए केस्को के अफसरों को 6 घंटे तक आरोपी के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा. जब बात नही बनी तो आरोपी की शर्त मानने के बाद मीटर को अधिकारियों ने जब्त किया. मामला साकेत नगर के शिवलिन गेस्ट हाउस का है. यहां शनिवार करीब 12 बजे अधिशासी अभियंता पराग डेरी सुमंत कुमार,अधिशासी अभियंता टेस्ट,बी के सिंह,और एस डी ओ गोविंद नगर बी पी साहू समेत लगभग 1 दर्जन कर्मचारी और विजिलेंस कर्मी कार्यवाही के लिए पहुंचे. जहां कार्यवाही से बचने के लिए गेस्ट हाउस मालिक संजय त्रिपाठी ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लेकिन, कुछ देर बाद ही अफसरों ने संजय के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी.
कानपुर में गेस्टहाउस के मीटर से छेड़छाड़, संचालक पर मुकदमा
बेखौफ होकर धड़ल्ले से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ केस्को अफसरों ने की कार्रवाई की है. एक निजी गेस्ट हाउस के संचालक ने कई घंटों तक ड्रामा किया लेकिन अफसरों की सख्ती के आगे उसकी चालाकी काम नहीं आई.
इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद में टेंपो चालकों ने बीच रोड पर की मारपीट, वीडियो वायरल
आरोपी संजय त्रिपाठी ने केसा के अधिकारियों से बहस के दौरान कई बार कहा कि, वह भी केसा में कई सालों तक ठेकेदारी कर चुका है और उसे सारे दांव और पेंच पता हैं. उसने इस बीच कई अधिकारियों पर भी आरोप लागए. उनमें से उसके गेस्ट हाउस इलाके के पूर्व जेई मुलायम यादव का नाम भी था. संजय का कहना था कि, मीटर में उसने लोड बढ़वाया था. उसके लिए उसने विवादित और वर्तमान में जेई पराग डेरी पद से निलंबित मुलायम यादव को प्रार्थना पत्र भी दिया था. इसके बाद पूर्व जेई मुलायम यादव ने उसका लोड स्वीकृत कराकर बढ़वाया था. उसका कहना था कि इस बीच मुलायम यादव ने मीटर में क्या गड़बड़ी की इसके बारे में उसे कुछ नही पता.
यह भी पढ़े-पेट्रोल पंप कर्मी को दबंगों ने जमकर पीटा, मालिक ने नौकरी से निकाला