उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डाक विभाग की लापरवाही: 200 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गायब - Dibiyapur Degree College

कानपुर में डाक विभाग की लापरवाही के चलते 200 छात्रों का भविष्य अधर में लटक हुआ है. डाक विभाग ने दिबियापुर डिग्री कॉलेज के छात्रों की उत्तर कॉपियां विश्वविद्यालय नहीं भेजी. कॉपियां कहां गयीं किसी को नहीं पता है.

200 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गायब
200 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गायब

By

Published : Jul 26, 2022, 11:11 PM IST

कानपुर: एक ओर जहां छात्र पूरे साल भर तैयारी करने के बाद परीक्षा देते हैं और अपने परिणाम का इंतजार करते हैं. वहीं, दूसरी ओर शहर के डाक विभाग के कर्मियों और अफसरों की लापरवाही के चलते 200 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया. डाक विभाग ने औरैया के दिबियापुर डिग्री कॉलेज को 200 छात्रों की परीक्षा की उत्तर कॉपियां विश्वविद्यालय नहीं पहुंचाईं. यह कॉलेज छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) से संबद्ध है.

जब इस मामले का संज्ञान विवि के प्रशासनिक अफसरों ने लिया तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक को दी गई. इसके बाद कुलपति प्रो.पाठक ने फैसला किया कि, सभी छात्रों को औसतन अंक (अच्छे अंक) दिए जाएंगे. दूसरी ओर डाक विभाग की ओर से पूरे मामले की जांच शुरू करा दी गई है कि आखिर कॉपियां कहां गईं.

यह भी पढे़ं:जर्जर राजकीय विद्यालयों की सूरत बदलेगा प्रोजेक्ट अलंकार


यह था मामला:दिबियापुर डिग्री कॉलेज औरैया की उत्तर पुस्तिकाएं अप्रैल महीने में पूर्वा एक्सप्रेस से आरएमएस के माध्यम से विश्वविद्यालय भेजी गई थीं. तीन महीने का समय बीत गया लेकिन, उत्तर पुस्तिकाएं अभी तक विश्वविद्यालय नहीं पहुंची हैं और डाक विभाग को इसकी जानकारी नहीं है. उत्तर पुस्तिका गायब होने से औरैया के दिबियापुर डिग्री कॉलेज के 200 से अधिक छात्रों का भविष्य खतरे में है. इसको देखते हुए अब कानपुर विश्वविद्यालय कुलपति विनय पाठक ने कहा है कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिन छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गायब हुए हैं. उनको औसत नंबर देकर पास किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details