कानपुर: एक ओर जहां छात्र पूरे साल भर तैयारी करने के बाद परीक्षा देते हैं और अपने परिणाम का इंतजार करते हैं. वहीं, दूसरी ओर शहर के डाक विभाग के कर्मियों और अफसरों की लापरवाही के चलते 200 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया. डाक विभाग ने औरैया के दिबियापुर डिग्री कॉलेज को 200 छात्रों की परीक्षा की उत्तर कॉपियां विश्वविद्यालय नहीं पहुंचाईं. यह कॉलेज छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) से संबद्ध है.
जब इस मामले का संज्ञान विवि के प्रशासनिक अफसरों ने लिया तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक को दी गई. इसके बाद कुलपति प्रो.पाठक ने फैसला किया कि, सभी छात्रों को औसतन अंक (अच्छे अंक) दिए जाएंगे. दूसरी ओर डाक विभाग की ओर से पूरे मामले की जांच शुरू करा दी गई है कि आखिर कॉपियां कहां गईं.