कानपुर: देश का सबसे बड़ा चुनावी पर्व लोकसभा चुनाव और साथ ही होली का पर्व एक साथ आने से अब दुकानों पर बनने वाली मिठाइयां भी राजनीति रंग में रंगना शुरू हो गई हैं. दुकानदार भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं. यही वजह है इस बार बाजार में गुजिया पर भी राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है. राजनीतिक पार्टियों के रंग में रंगी गुजिया अब बाजारों में मौजूद हैं.
कानपुर महानगर के रेल बाजार में स्थित शांति स्वीट हाउस जहां पर गुजिया की विविधता और गुणवत्ता को देख लोग खिंचे चले आते हैं. लोग दूर-दूर से यहां की मिठाइयां और खास तौर पर होली के पर्व पर बनने वाली गुजिया लेने यहां जरूर आते हैं.