उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर मुठभेड़ के दोषी पुलिसकर्मियों को मिले विकास दुबे जैसी सजा: शहीद सीओ के भाई

कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के भाई ने संतुष्टि जताई है. सीओ देवेंद्र मिश्रा के भाई राजीव मिश्रा ने कहा कि उन्हें यकीन था कि यूपी पुलिस उनके भाई का बदला जरूर लेगी. साथ ही उन्होंने कानपुर मुठभेड़ में दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शहीद सीओ के भाई राजीव मिश्रा.
शहीद सीओ के भाई राजीव मिश्रा.

By

Published : Jul 10, 2020, 8:07 PM IST

कानपुर: कानपुर मुठभेड़ में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के भाई राजीव मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास दुबे एक बदमाश था और उसके साथ ऐसा होना ही था. साथ ही उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर पर संतुष्टि व्यक्त की.

जानकारी देते शहीद सीओ के भाई.

सीओ देवेंद्र मिश्रा के भाई राजीव मिश्रा ने बताया कि उन्हें सरकार और पुलिस पर भरोसा था कि वे सीओ देवेंद्र मिश्रा के हत्यारों को कड़ी सजा देंगे. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर की खबर सुनकर उन्हें संतुष्टि मिली है. आखिर मेरे भाई (सीओ देवेंद्र मिश्रा) को न्याय मिला है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कानपुर मुठभेड़ में गैंगस्टर विकास दुबे को खबर पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों की जांच हो और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए.

राजीव मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मिलीभगत के चलते ही इतना बड़ा हत्याकांड हुआ. इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस वालों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, जिससे आगे से ऐसी कोई घटना घट न सके.

इसे भी पढे़ं-विकास दुबे को जलाकर मौत दी जाती तो दिल को तसल्ली मिलती: शहीद का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details