कानपुर: पुलिस ने अवैध असलहो की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आधा दर्जन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
- कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी.
- इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि चार युवक तमंचा लेकर हैडर्ड स्कूल के पास खड़े हैं.
- पुलिस ने सूचना पर छापेमारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया.
- गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से 6 तमंचे और कारतूस बरामद हुए.
- पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग तमंचा बनाकर बेचने का कार्य करते हैं.
- पकड़े गए अभियुक्तों में इमरान, जिल्फीकार, मोहम्मद जाहिद और इनामुल हैं.
- सभी आरोपियों के खिलाफ मुकादमा दर्द उन्हें जेल भेज दिया गया है.